Breaking दतिया

बिजली के तार चोरी मामले में 4 माह से फरार चल रहे 2 आरोपीयों को थरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया 

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थरेट थाना प्रभारी अनफासुल हसन एवं उनकी टीम ने बिजली के तार चोरी मामले में 4 माह से फरार चल रहे 2 आरोपीयों को थरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया,पुलिस ने बताया कि 2 जनवरी की रात्रि में बिजली के तार चोरी करने वाले फरार चल रहे 2 आरोपी वकील पुत्र ऊधल उर्फ गनपत परिहार नि. ग्राम पठरा थाना उनाव जिला दतिया हाल सुगर मील के पास दफाई मोहल्ला थाना देहात और दिनेश पुत्र हरगोविंद परिहार नि. ग्राम डगराकुआ थाना सोनागिर जिला दतिया हाल ग्राम बड़ेरा थाना गोराघाट को शनिवार को लहार से गिरफ्तार किया है।उक्त आरोपियों से घटना के पश्चात से विगत 4 माह से फरार चल रहे थे।उक्त मामले में 2 आरोपी ब्रजेश परिहार एंव गोविंद परिहार को घटना के पश्चात फरवरी माह में ही गिरफ्तार कर लिया गया था।दोनों आरोपयों से चोरी गए बिजली के तार बरामद किए गए है।उक्त करवाई में थाना प्रभारी थरेट उनि. अनफासुल हसन, प्र.आर. विनोद विमल, आर. रामखिलौना,आर.उपेन्द्र चौरसिया की सराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal