Posted onAuthorhindustanComments Off on आज का शुभ विचार
*आज का शुभ विचार*
_किसी ने कहा है यह मिर्ची किस मौसम में लगती है_
_तो मैंने कहा इसका कोई मौसम नहीं होता जब भी हम सच बोलते हैं तब मिर्ची ही लगती है_
_संगम कुशवाहा की कलम_ …🖋️
🌹 *सुप्रभात* 🌹
हर बूथ पर 51 प्रतिशत हो भाजपा के पक्ष में हो मतदान – डॉ नरोत्तम मिश्रा ——————————-–——- गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ग्रामीण मण्डल के बूथ क्र. 89 पर पहुंचे बूथ समिति सदस्यों का फूल माला पहनाकर किया सम्मान ———————————-–—- दतिया। रविवार को गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ग्रामीण मंडल के बूथ क्रमांक 89 पर […]
अतिवर्षा से खराब हुई फसलों में नुकसान देखने ऊँचीया, मुरगुवां, कटापुर, रानीपुरा, लोधीपुरा पहुंचे सेवढ़ा विधायक ——————————————————- दतिया। सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह शुक्रवार को अतिवर्षा से फसलों में नुकसान की स्थिति देखने मुरगुवां, ऊँचीया,कटापुर, लोधीपुरा, रानीपुरा आदि गांवों में किसानों के खेतों पर पहुंचे तथा किसानों से चर्चा कर फसलों में हुए नुकसान तथा सर्वे […]
सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर सुलतानपुर में उत्साहपूर्ण ढंग से वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने अतिथियों का परिचय कराते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वीर बाल दिवस कार्यक्रम की प्रासंगिकता एवं उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु पुत्रों का अप्रतिम बलिदान हमारे […]