Breaking दतिया

इंदरगढ़ कस्बे में गुलाब चन्द्र सर्राफ की दुकान से चोरी करने वाली 2 महिलाओ को इंदरगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में अपराधों के शीघ्र निराकरण व आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदरगढ़ निरीक्षक वैभव गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा गुलाब चन्द्र सर्राफ की दुकान से 8 दिन पूर्व हुई चोरी करने बाली महिलाओ को किया गिरफ्तार, पुलिस ने बताया कि 8 अप्रैल 25 को गुलाब चन्द्र सर्राफ की दुकान की कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट की थी कि दो अज्ञात महिलाए दुकान से एक जोड़ी सोने के टोक्स कीमती करीबन 45 हजार रुपये चोरी कर ले गई है । उक्त रिपोर्ट पर थाना इंदरगढ मे अपराध दर्ज कर विवेचना लिया,दौराने विवेचना थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर मंगलवार को मुखविर की सूचना पर से कबीर नगर ठाठीपुर ग्वालियर से चोरी करने बाली महिला अनीता जाटव पत्नी जयसंबत जाटव नि0 मिर्जापुर घासमण्डी ग्वालियर एवं किरण जाटव पत्नी मोहन नि0 गल्ला कोठार ठाठीपुर मुरार को पकड़ा जिनके कब्जे से चोरी गये सोने के कान के फूल कुल कीमत 45 हजार रूपये के बरामाद किए,सराहनीय भूमिका – निरीक्षक वैभव गुप्ता थाना प्रभारी इंदरगढ, उनि हिम्मत सिंह भदौरिया ,आर भूपेन्द्र राणा , महिला आर अंजू राजे की सराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal