Breaking दतिया

मूक-वधिर विधालय पर स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी एव महारानी लक्ष्मीबाई जी की मनाई जयंती

*मूक-वधिर विधालय पर स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी एव महारानी लक्ष्मीबाई जी की मनाई जयंती*

आज मूक-बधिर विधालय पर भारत रत्न प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती स्व.इंदिरा गांधी जी एवं स्वतन्त्रा की पुरोधा महारानी झांसी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई।
दोनो महान विभूतियों की चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। अध्यक्ष दतिया विधानसभा युवा कांग्रेस रामकुमार मोंगिया के नेतृत्व में मूक-बधिर विधालय में फल बितरित किये इस कार्यक्रम मे अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष बीके नामदेव ने किया।
कार्यक्रम में,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष बी के नामदेव,दतिया विधानसभा युवा अध्यक्ष रामकुमार मोगिया,जिला मीडिया चेयरमैन दतिया अशोक श्रीवास्तव, भगवान सिंह कुशवाहा, सत्यम गुप्ता, शहजाद खान, दीपक गोतम,जेपी रिछारिया आदि बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे

hindustan