Breaking दतिया

मूल्यांकन केंद्र पर,बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराने की मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने की मांग

मूल्यांकन केंद्र पर,बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराने की मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने की मांग
————————————————————–
दतिया, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन मैं लगे शिक्षकों के लिए, मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक – 1 दतिया में, पीने हेतु पर्याप्त मीठे पानी की व्यवस्था एवं कक्षों में हबा हेतु पंखे तथा उजाले हेतु आवश्यता अनुसार पर्याय बल्ब लगाने की मांग ,मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा दतिया के जिला सचिव वेद प्रकाश यादव द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी दतिया से की है, शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन केंद्र पर पीने के मीठे पानी की पर्याप्त व्यवस्था ना होने से ,गत दिवस रविवार में नाराजगी भी व्यक्त की गई थी, परंतु इसके बाद भी, उक्त विद्यालय में पानी साफ करने का संयंत्र होने के पर भी, खारे पानी पीने को सेकड़ो शिक्षक मजबूर हो रहे हैं, गर्मी में पानी की अधिक आवश्यकता होती है,प्यास बुझाने के लिए , मीठे पानी की व्यवस्था ना होने से शिक्षक पानी के लिये परेशान है, निरंतर मीठे पानी की केंद्र प्रभारी से व्यवस्था की मांग मौखिक रूप से शिक्षक कर चुके हैं ,इसके बाद भी पानी की व्यवस्था ना होने से विवश होकर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला दतिया के माध्यम से मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों की समस्या को संघ ,शिक्षा विभाग के अधिकारियों के समक्ष मूल्यांकन केंद्र पर, पीने के पानी की रखकर उसके निराकरण की मांग की गई है, उक्त समस्या के अतिरिक्त कक्षो में पर्याप्त उजाला व्यवस्था एवं पंखा ना होने से, एवं उपस्थित शिक्षकों के अनुपात में सभी को फर्नीचर व्यवस्था न होने सहित,कई समस्याओं का सामना करते हुए, गर्मी में मूल्यांकन कार्य करने के लिए, विवश होना पड़ रहा है, संघ द्वारा मूल्यांकन समाप्ति होने तक, प्रतिदिन शिक्षकों हेतु पीने हेतु पानी उपलब्ध कराने,फर्नीचर की पर्याप्त ब्यबस्था, हेतु मूल्यांकन केंद्र प्रभारी को निर्देशित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी दतिया से मांग की गई है ।

hindustan