Breaking दतिया

प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसायी एवं वरिष्ठ समाजसेवी राधे अग्रवाल का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन,आम खास से लेकर मंत्रीयो और विधायकों ने दी बधाई 

राजस्थान के तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने रतन महल होटल पहुंचे,राधे अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई दी

————————————————————–

दतिया।जिले के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी एवं समाजसेवी राधे अग्रवाल का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर जिले की जानी-मानी हस्तियां,समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और शुभचिंतक उपस्थित रहे। सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर रतन महल होटल के स्टाफ ने राधे अग्रवाल का केक काट कर रतन महल होटल में जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उन्होंने केक काटकर और फूल-मालाएं पहनाकर दानिश खान को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।अपने सामाजिक कार्यों और उद्यमशीलता में अतुलनीय योगदान के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी राधे अग्रवाल को इस खास मौके पर कई हस्तियों ने बधाई दी।समाजसेवा के क्षेत्र में उनका योगदान और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के उनके प्रयासों की सराहना की गई।इसी क्रम में बुधवार शाम राजस्थान के तिजारा विधानसभा क्षेत्र विधायक महंत बालक नाथ योगी दतिया पहुंचे,जहां पीतांबरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना की,इस पश्चात महंत बालक नाथ योगी दतिया में महल की तर्ज पर रतन महल होटल पहुंचे,जहां रतन महल होटल के डायरेक्टरअरविंद उर्फ अब्बू अग्रवाल ने बुकें देकर और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।राजस्थान के तिजारा विधानसभा क्षेत्र विधायक महंत बालक नाथ योगी ने राधे अग्रवाल को सबसे पहले उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके सामाजिक कार्यों की तारीफ की।उन्होंने ने कहा कि राधे अग्रवाल अपने अनवरत प्रयासों और क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। रतन लाल सर्राफा के क्षेत्र में न केवल अंचल में एक भरोसा नाम है।इस परिवार के अरविंद अग्रवाल ने पैतृक करोबार से हटकर रतन ब्रांड रतन महल स्थापित किया है।रतन महल आकर्षण केन्द्र है।

Abhishek Agrawal