
पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी गया आयशर टैक्टर ट्रैक्टर बरामद किया
——————————————————
दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एंव एसडीओपी भाण्डेर प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना उनाव भास्कर शर्मा और उनकी टीम ने ग्राम सेरसा से चोरी गया टैक्टर ट्राली चोरी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार।थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि फरियादी रवि गुप्ता नि. सेरसा ने दिनांक 9-10 मार्च की दरम्यानी रात्री में अपने बाड़े ग्राम सेरसा से एक आयशर टैक्टर 380 मय ट्राली किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने का मामल थाना उनाव मेंअपराध पंजीबद्ध किया गया।मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर से घटना के आरोपी राजकुमार अहिरवार नि. सेरसा व आरोपी शिवकुमार कुसवाहा नि. सेरसा को गिरफ्तार कर चोरी गये टैक्टर आयशर 380 को आरोपियो के कब्जे से जप्त किया व आरोपियो का न्यायालय दतिया से जेल वारंट बनने से दतिया जेल में दाखिल किया,तथा घटना का एक अन्य आरोपी जो ट्राली लेकर गया है उसकी तलाश जारी है।उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनाव भास्कर शर्मा, सउनि नीरज सिंह, आर. मुनेश बघेल, आर. भूपेन्द्र गौर, आर. लोकेन्द्र सिंह, की सराहनीय भूमिका रही ।




