Breaking दतिया

रिटायरमेंट सीरीज पार्ट 2: रावतपुरा कॉलेज में भव्य रिलीज, नई कहानी और एक्शन का वादा

 

दतिया। वाइन ट्री फिल्म्स द्वारा निर्मित बहुचर्चित शॉर्ट फिल्म रिटायरमेंट सीरीज – पार्ट 2 का विमोचन रावतपुरा कॉलेज के सेमिनार हॉल में भव्य आयोजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि धनंजय मिश्रा (एडिशनल सीईओ, जिला पंचायत),अमित अग्रवाल (एमडी, आरटीएन मॉल) और शांतनु अग्रवाल (ट्रस्टी, रावतपुरा सरकार कॉलेज) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे और उन्होंने फिल्म का भरपूर आनंद लिया।

फिल्म के दूसरे पार्ट के रिलीज़ के साथ ही दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ गया है, जो पहले पार्ट की सफलता से पहले ही सराही जा चुकी है। सीरीज का यह नया अध्याय दर्शकों को एक और रोमांचक सफर पर ले जाने के लिए तैयार है।

वाइन ट्री फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर यह फिल्म उपलब्ध है, जहां इसे देखने के लिए पहले से ही बड़ी संख्या में दर्शक तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन और संगीत आकाश विकास द्वारा किया गया है, और खास बात यह है कि इसका पूरा फिल्मांकन दतिया की खूबसूरत लोकेशन्स में किया गया है, जो इस फिल्म को और भी खास बनाता है।

धनंजय मिश्रा ने वाइन ट्री फिल्म्स की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा, “आप लोगों ने काफी कम समय और सीमित संसाधनों के बावजूद शानदार फिल्म बनाई है। यह एक प्रेरणादायक प्रयास है, और भविष्य में यह प्रोडक्शन और ऊंचाईयों को छुएगा।” उन्होंने वाइन ट्री फिल्म प्रोडक्शन की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्रीय सिनेमा में यह कंपनी नई ऊर्जा लेकर आई है।

चैनल हेड और लाइन प्रोड्यूसर प्रवीण सिंह परमार ने जानकारी देते हुए कहा, “रिटायरमेंट सीरीज के कुल 5 पार्ट हैं, और आने वाले भागों में कहानी में एक्शन और रोमांच का स्तर और ऊंचा होने वाला है।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वाइन ट्री फिल्म्स जल्द ही एक बड़ी फिल्म बनाने जा रही है, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ नए और नॉन-कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। यह फिल्म थिएटर में रिलीज़ की जाएगी, जो दतिया के फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा कदम साबित होगी।

“रिटायरमेंट सीरीज”ने जहां पहले से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं इसके आगामी भागों में दर्शकों को एक नई और अनोखी कहानी का इंतजार रहेगा।