दतिया।शहर में साल दर साल आवारा पशुओं की तादाद बढ़ती जा रही है। बाजार सहित मोहल्लों की गलियों में आवारा जानवर घूम रहे हैं, जो कि लोगों की परेशानी का कारण बने हुए हैं। बाजार और मोहल्लों में इन पशुओं के आपस में सड़क पर झगड़ने से कई बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे चपेट में आने से घायल हुए हैं।आवारा पशुओं का आतंक छाया हुआ है मगर प्रशासन शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। आए दिन आवारा पशु आपस में झगड़ते दिखाई देते हैं और राहगीर कई बार चोटिल हो रहे हैं। शहर में आवारा सांड आए दिन लोगों को मारते हैं। इसके साथ कई बार आपस में भिड़ने से अफरातफरी मच जाती है।बुधवार को दतिया शहर के वार्ड क्रमांक 24 में जहां एक आवारा सांड ने मासूम बच्चे पर हमला कर दिया, तस्वीर में साफ देखा जा सकता है। आवारा सांड ने बच्चे को बुरी तरह झुलूस दिया है।शहर के लोगों का और व्यापारियों का कहना है कि आवारा सांडों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इस समस्या की अनदेखी कर रहा है।नगर पालिका और प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।क्षेत्रवासियों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
