Breaking दतिया

चिकित्सक महासंघ का आंदोलन स्थगित,सरकार और संगठन के बीच चर्चा के बाद बनी सहमति, अगली बैठक में तय होगी आगे की स्थिति

दतिया।शासकीय चिकित्सक महासंघ ने चिकित्सकों के मुद्दों को लेकर चल रहे आंदोलन को आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया है। यह निर्णय महासंघ के पदाधिकारियों और प्रमुख सचिव संदीप यादव तथा आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया।बैठक में चिकित्सकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई और उनके समाधान के लिए समय सीमा तय की गई। डॉ राकेश मालवीय महासंघ के संयोजक ने बताया सभी पदाधिकारियों ने एकमत से आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है और आगामी बैठक के निर्णयों का इंतजार कर रहे हैं।बैठक के बाद समस्त महासंघ पदाधिकारियों मुख्य संयोजक डॉ राकेश मालवीया, डॉ गजेंद्र नाथ कौशल, डॉ दिनेश मांडवे, डॉ राहुल रोकड़े, डॉ अशोक ठाकुर, डॉ संजीव जयंत, डॉ आदित्य सक्सेना, डॉ कुलदीप गुप्ता के साथ मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आर सी वर्मा (अध्यक्ष डॉ. माधव हासानी द्वारा प्रतिनिधि मनोनीत) ने बैठक के सभी निर्णयों पर अपने हस्ताक्षर किए।अतः महासंघ के सभीं उपस्थित पदाधिकारियों ने एकमत से आंदोलन को आगामी सूचना तक पोस्टपोन करने का निर्णय लिया है।उच्च स्तरीय समिति के गठन पश्चात महासंघ के प्रमुख विषयों पर समय सीमा में क्रियान्वन के (मीटिंग मिनिट्स में लिखित) आश्वासन पर चिकित्सक महासंघ, मध्य प्रदेश का आंदोलन आगामी सूचना तक स्थगित किया गया।उक्त निर्णय का एमटीए अध्यक्ष डॉ शेवता यादव एवं सचिव डॉ मनोहर भाटिया ने स्वागत किया एवं उम्मीद जताई की महासंघ के मुद्दों का जल्द समाधान होगा ।

Abhishek Agrawal