
दतिया ।केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 का विरोध जिला अभिभाषक संघ दतिया द्वारा शनिवार को भी जताया गया, संघ अध्यक्ष शिवराज सिंह जाट एडवोकेट प्रेस को बताया कि आज शनिवार को जिला अभिभाषक संघ दतिया के सभी अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर नए संशोधन बिल का विरोध किया तथा जिला न्यायालय के बाहर आकर नारेबाजी की विरोध प्रदर्शन किया। प्रमुख अधिवक्ताओं में के एस मिश्रा उपाध्यक्ष, वीर सिंह दांगी सचिव ,कुलदीप ताम्रकार सह सचिव,मोहर सिंह कौरव, छत्रपाल सिंह,अंबिका शर्मा, राधिका शरण शुक्ला , बलवान पाल, राजीव चौहान,महेश उपाध्याय, शैलेंद्र गुप्ता, राकेश चौबे, के के शर्मा, ,सुनील कुमार श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, नीरज तिवारी, शिवकुमार द्विवेदी, सिद्धार्थ गौतम,अरविन्द सिंह दांगी,राम प्रकाश त्रिवेदी, मंगल सिंह परमार, राधेश्याम दांगी इत्यादि अधिवक्ता शामिल है।




