Breaking दतिया

जिला चिकित्सालय दतिया में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने दो दिवसीय ‘मुस्कान’ प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

दतिया।शिशु मृत्यु दर आईएमआर को कम करने और बच्चों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा निर्देशानुसार जिले में ’’मुस्कान योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत ’जन्म से 12 वर्ष तक के बच्चों को विशेष स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है।लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार ’’जिला चिकित्सालयों को चाइल्ड-फ्रेंडली बनाने एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने ’के उद्देश्य से दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का नेतृत्व ’राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ. देवेश शर्मा ’द्वारा किया गया, जिसमें ’स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकारद्वारा संचालित ’मुस्कान कार्यक्रम ’’के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु एसएनसीयू, एनआरसी पीडियाट्रिक ओपीडी एवं पीडियाट्रिक वार्ड की चेकलिस्ट के अनुसार कार्य प्रणाली विकसित करना।नवजात एवं बाल चिकित्सा देखभाल की गुणवत्ता को सुदृढ़ करना।शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा एवं कार्यान्वयन।स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता निर्माण को सशक्त बनाना।

इस प्रशिक्षण में सिविल सर्जन, आरएमओ, सहायक प्रबंधक, मुस्कान नोडल अधिकारी, शिशु रोग विशेषज्ञ, मैट्रन, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Abhishek Agrawal