क्राइम ब्रेकिंग अपडेट।रात को हुई गोलीबारी में घायल रमेश कुशवाहा ग्वालियर रैफर, पिता पुत्र पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज
———————————-00——–दतिया । कोतवाली क्षेत्र के लाला के ताल रतन सेठ की बगिया के पास कल रात हुई गोलीबारी में गोली लगने से घायल रमेश कुशवाहा को ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।गोली उसके पेट मे वायीं तरफ लगी। वही इस मामले में पुलिस ने घायल की पुत्री क्रांति कुशवाहा की रिपार्ट पर आरोपीगणों काशीराम कुशवाहा उसके पुत्र हेमन्त पुत्र कांशीराम के खिलाफ धारा 307,294,34 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है आरोपी फरार बताये जा रहे है। पूरा मामला पारिवारिक विवाद में हुआ । रमेश ने कुछ कमरे बना लिए है जिसका हेमन्त ओर काशीराम से विवाद चल रहा है इसी विवाद में गोली चली। रात में एसपी सहित टीआई कोतवाली रविन्द्र शर्मा पहुंच गए थे।




