Breaking दतिया

दतिया जिला पंचायत अधिकारी ने छात्रावासो का रात्रि में औचक निरीक्षण किया

अधिकारी ने छात्राओं से संवाद कर शिक्षा व्यवस्था, भोजन एवं परीक्षा के संबंध में चर्चा की,

———————————————————–

दतिया।गुरुवार रात्रि में अक्षय कुमार तेम्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दतिया द्वारा जिला स्तरीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास दतिया, सीनियर कन्या छात्रावास दतिया एवं महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास झांसी बायपास रोड दतिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छात्रावास में निवासरत् छात्राओं से संवाद किया एवं छात्राओं से शिक्षा व्यवस्था, भोजन एवं परीक्षा के संबंध में चर्चा की साथ ही भोजन की गुणवत्ता चैक करने के लिये स्वयं मैस का खाना खाया।निरीक्षण के दौरान महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास झांसी वायपास रोड दतिया की अधीक्षिका अनुपस्थित पायी गई एवं छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया, अधीक्षिका द्वारा शाम के समय का नाश्ता नहीं दिया जा रहा है। इसके लिये श्री तेम्रवाल द्वारा अधीक्षिका को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। साथ ही श्री तेम्रवाल द्वारा सभी छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिकाओं को निर्देश दिये गये कि सभी छात्रावासों में मीनू अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन एवं सुबह शाम नाश्ता उपलब्ध कराया जावे। साथ ही श्री तेम्रवाल,वाल द्वारा सभी छात्रावासों में मुनगा, नीबू एवं आंवला जैसे फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिये एवं छात्र/छात्राओं को परीक्षा में अच्छा परिणाम लाने के लिये प्रोत्साहित किया। श्री तेम्रवाल के साथ जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग दतिया उपस्थित रहे।

Abhishek Agrawal