Breaking दतिया

दतिया मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों का विरोध,काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन,21फरवरी से काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे 

  1. दतिया।प्रदेशभर में गुरुवार से सरकारी डॉक्टर कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं।अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदेशभर के सरकारी डॉक्टरों ने एकजुट होकर आंदोलन करने का ऐलान किया है।इसी क्रम में गुरुवार को दतिया मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है।एसोसिएशन के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।डॉक्टर मुकेश शर्मा ने बताया कि डेढ़ साल से उनकी मांगें लंबित हैं। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद भी उच्च स्तरीय कमेटी नहीं बनाई गई। यह समस्या प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में है।डॉक्टरों ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है।21फरवरी से काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे, सभी प्रदर्शनों के दौरानइमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।डॉक्टरों की प्रमुख मांगों में चिकित्सा महासंघ के साथ उच्च स्तरीय समिति का गठन शामिल है। विभागों में प्रशासनिक हस्तक्षेप बंद किया जाए। 7वें वेतनमान का लाभ और NPA के साथ मूल वेतन तय किया जाए। समयमान वेतनमान के आदेशों को तुरंत लागू किया जाए। स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर जनरल के पद बनाए जाएं।सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट को तत्काल लागू करने की मांग भी की गई है। इसमें चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा की व्यवस्था शामिल है। इसके लिए अतिरिक्त बजट की मांग की गई है।
Abhishek Agrawal