Breaking दतिया

अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग का एक्शन,अवैध खनन मार्ग पर जेसीबी से खुदवाए गड्ढे

दतिया।अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग का एक्शन, अवैध खनन मार्ग पर जेसीबी से खुदवाए गड्ढे,मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गुरुवार को सेवढ़ा में वन विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया। वन मंडल अधिकारी मोहम्मद मांज के निर्देशन में एवं उप वन मंडल अधिकारी प्रिती शाक्य के मार्गदर्शन में सेवड़ा के तिलेथा सेवड़ा वनरेंज क्षेत्र नदी मे जाने वाले रास्ते को गुरुवार को रेंजर शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने अपनी टीम के साथ पहुंचे। वहां जेसीबी मशीन से गढ्ढे खुदवा दिए,सेवड़ा के रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र से अवैध खनन की सूचना मिली थी। जिसके बाद तत्काल रूप से वन क्षेत्र के कर्मचारियों को भेज कर रास्ते को खुदवा दिया गया।उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र से किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र से किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दी जाएगी।अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह विभाग द्वारा खुदवाए गए गड्ढे को कोई पाटने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Abhishek Agrawal