Breaking दतिया

32 साल बाद उसी लोकेशन पर पहुंचे बॉलिवुड स्टार सनी देओल जहां हुई थी यतीम शूटिंग

दतिया।मध्यप्रदेश के दतिया जिले का छोटा सा कस्बा बड़ौनी अचानक चर्चा में आ गया, जब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल वहां पहुंचे। 37 साल पहले, 1988 में, उन्होंने यहीं पर अपनी फिल्म यतीम की शूटिंग की थी। खासकर रणजीत राजा की ऐतिहासिक हवेली में फिल्म के कई अहम दृश्य फिल्माए गए थे।शनिवार को, जब सनी देओल उत्तरप्रदेश के बबीना की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने अचानक बड़ौनी में रुकने का फैसला किया। स्थानीय लोगों को जैसे ही यह खबर मिली, वे भारी संख्या में उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े। सनी देओल ने पुरानी हवेली का दौरा किया और यादों में खो गए। उन्होंने बताया कि इस जगह से उनकी कई खूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं।हवेली के वर्तमान मालिकों से मुलाकात के दौरान सनी ने पुरानी शूटिंग के अनुभव साझा किए और कहा, “समय बीत जाता है, लेकिन यादें हमेशा दिल में रहती हैं।” उनकी इस अनपेक्षित यात्रा से बड़ौनी के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और वे उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे।

रिपोर्टर संगम कुशवाहा

hindustan