Breaking दतिया

महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य सहयोग से वात्सल्य क्राई संस्था आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, कुपोषण की पहचान करने की दी गई ट्रेनिंग

दतिया। गुरुवार को महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वात्सल्य क्राई संस्था द्वारा शिशु स्वास्थ्य के एक हजार महत्वपूर्ण दिन पर आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,जिसमें वात्सल्य की प्रशिक्षक डॉक्टर नीलम के द्वारा जानकारी दी गई,प्रशिक्षण मे जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि कुपोषण को कम करने के लिए एक साथ मिलकर कार्य करना होगा और साथ ही आयरन सीरप के पिलाने एवं जिंक टेबलेट के बारे मे बतया गया और स्वस्थ्य विभाग से बी पी एम के द्वारा बताया गया कि HRP का चिन्हित और रेगुलर होम visit के बारे मे बतया गया मौके पर CDPO, सुपरवाइजर और वात्सल्य से दुर्गेश मिश्रा Chhotelal सहित कुल 50 प्रतिभागी उपस्थिति रहे lइस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुपोषण, कुपोषण की पहचान करना, चिन्हित करना और उन्हें समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन में देखभाल और पोषण से होने वाली कमियों को पालकों को बताकर उन्हें समझाना है। जैसे असंतुलित अपर्याप्त, पौष्टिक भोजन न मिलने से बच्चों में बीमारियां, संक्रमण होने लगता है। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में अंतर आने लगता है।

Abhishek Agrawal