
थाना कोतवाली एवं इंदरगढ़ पुलिस ने साइबर सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली
————————————————————–
दतिया।साइबर सुरक्षा अभियान के तहत दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अति पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में मंगलवार को थाना कोतवाली और इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में थाना कोतवाली और थाना इंदरगढ़ पुलिस के साथ स्कूल के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। विद्यार्थियों ने अपने हाथों में बैनर और पंपलेट्स लेकर साइबर सुरक्षा से जुड़े प्रेरक संदेशों का प्रचार किया। रैली के माध्यम से दतिया पुलिस ने सभी नागरिकों को यह संदेश दिया कि, साइबर अपराध से सतर्क रहे। किसी भी लालच में न आए और ठगी के शिकार होने से बचे।दतिया शहर में एसडीओपी विनायक शुक्ला एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा ने होली हार्टपब्लिक/ इंटरनेशनल स्कूल दतिया एवं न्यू दतिया पब्लिक स्कूल दतिया के विद्यार्थियों के साथ मिलकर सायबर फ्रॉड से बचने के लिए जनजागरुकता रैली का शुभारंभ ठंडी सड़क से होकर किला चौक, सब्जी मंडी से निकाल कर ठंडी सड़क पर समापन हुआ। इस दौरान लगभग 500 विद्यार्थी एवं संचालक डॉक्टर आलोक सोनी, अनुभव राय सहित शिक्षकगण मौजूद रहे।थाना प्रभारी इंदरगढ़ वैभव गुप्ता द्वारा इंदरगढ़ कस्बे में सीएम राइज स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ सायबर जागरूकता रैली निकाली गई।इसके साथ थाना प्रभारी भांडेर विनीत तिवारी एवं पुलिस टीम ने पटेल चौराहा भांडेर पर, थाना प्रभारी धीरपुरा भूपेंद्र सिंह जाट ने पुलिस टीम के साथ में शासकीय स्कूल ग्राम लेतरा में, थाना प्रभारी जिगना नीरज कुमार ने पुलिस टीम के साथ में हाइस्कूल ग्राम सनोरा में, थाना प्रभारी सेवढ़ा इंचार्ज जितेंद्र सिंह सिकरवार एवं पुलिस टीम ने ग्राम दावनी, थाना प्रभारी चिरूला नितिन भार्गव एवं पुलिस टीम ने चिरूला में, थाना प्रभारी उनाव भास्कर शर्मा एवं पुलिस टीम ने ग्राम तरगुवां में,सरसई थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजपूत ने शासकीय स्कूल में,थाना प्रभारी बड़ौनी एवं पुलिस टीम ने सीएम राइज स्कूल बड़ौनी में, थाना प्रभारी सिविल लाइन सुनील वनोरिया एवं पुलिस टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम बहादुरपुर में आमजन छात्र छात्राओं महिलाओं राहगीरों को साइबर सुरक्षा अभियान के तहत वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन ठगी, फिशिंग और डिजिटल सुरक्षा के उपाय बताए गए, साइबर स्टॉकिंग, सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के टिप्स और हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी।




