
दतिया। शनिवार को जनशिक्षा केन्द्र शासकीय हाई स्कूल सिविल लाईन दतिया पर कक्षा 1 एवं 2 को पढ़ाने बाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया संवाद, सर्व प्रथम सहजकर्ता नीरज श्रीवास्तव के द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए परिचय की शुरुआत की सहजकर्ता और सह सहजकर्ता पहले स्वयं का परिचय दिया और सभी प्रतिभागियों को अपना संक्षिप्त परिचय देने को कहा परिचय के बाद सहजकर्ता नीरज श्रीवास्तव ने कहा यदि आप शिक्षक नहीं होते तो क्या होते है। सहजकर्ता ने आज के संवाद के उद्देश्य साझा करते हुए प्रतिभागियों को बताया की प्रतिभागी संवाद के विषय से संबंधित अपने-अपने अनुभव एक दूसरे से साझा करेंगे,आज का विषय बच्चों की शिक्षा में उनके माता-पिता की सहभागिता सभी प्रतिभागी बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की सहभागिता बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा करेंगे संवाद के उपरांत शिक्षक अपने विद्यालय में माता-पिता को बच्चों की शिक्षा में सहभागिता बढ़ाने के प्रयास में सहयोग कर पायेंगे,संस्था की प्राचार्य डॉक्टर अनीता शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को बताया कि बच्चों की शिक्षा में सहभागिता के लिए माता-पिता का शिक्षित होना अनिवार्य नहीं है क्योंकि यह सहभागिता कई तरीकों से सुनिश्चित की जा सकती है इस सहवजता के अंतर्गत मुख्य बात यह है की माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे घर में भी पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण बनाएं और बच्चे को उसकी आवश्यकता अनुसार सहयोग प्रदान करें यह सहयोग होमवर्क पूरा करने के अलावा भी हो सकता है अतः माता-पिता का शिक्षित होना बिल्कुल अनिवार्य नहीं है यह सहभागिता महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनी रहती है अंत में सभी प्रतिभागियों के द्वारा लिंक के माध्यम से फीडबैक दिया गया शैक्षिक संवाद में सह-सहजकर्ता शालिनी पटेल, सुनीता गौतम, मानसी सक्सेना, नीतू गुप्ता, वंदना दुबे, सीमा श्रीवास्तव, मांडवी गुप्ता, कल्पना शर्मा, साधना तोमर, साधना व्यास रेणु पाठक ,डॉक्टर प्रीति मिश्रा प्रीति जैन ,आशा जाटव मोनिका बाजोरिया ,मुकेश श्रीवास्तव, एम,पी सिंह बघेल, बृजेंद्र सिंह यादव राजेश्वरी जोहरिया भारती शर्मा आदि शिक्षक प्रतिभागी उपस्थित रहें।




