विश्व पर्यटन दिवस पर इंन्टेक दतिया द्वारा दतिया पर्यटन पर परिचर्चा इतिहास क्षत्रियो की देखभाल करने वाले गार्ड दयाराम को इंटक दतिया ने किया सम्मानित


दतिया के विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलो को हमारे युवा और बच्चे को देखना चाहिए – संजय रावत
हमारा पर्यटन हमारी शान- एलएल सोनी
आज 27 सितंबर 2021 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर इंटेक दतिया द्वारा करण सागर स्थित छतरिया पर परिचर्चा का आयोजन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर एल एल सोनी उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल युवा समन्वयक संजय रावत ने की विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर राज गोस्वामी उपस्थित थे इस अवसर पर छतरी की देखभाल करने वाले गार्ड दयाराम को इंटेक द्वारा सम्मानित किया गया परिचर्चा में डॉक्टर एल एल सोनी ने कहा कि हमारी विरासत हमारी शान है हम सभी को अपने दतिया की विरासत ओं को संरक्षित करना है और समय-समय पर उनको स्वस्थ काव्या चलाकर स्वच्छ और साफ सुथरा रखना होगा एक ऐतिहासिक नगरी है जहां पर पर्यटन जगह-जगह बिखरा हुआ है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय रावत ने कहा कि दतिया शहर में इतिहासिक पर्यटन स्थल हैं जैसे हमारे युवा और बच्चों को देखना चाहिए दतिया में ऐतिहासिक सम्राट अशोक का शिलालेख वीर सिंह पैलेस संनकुआ मन्दिर सोनागिरी के जैन मंदिर ऐतिहासिक स्थल हैं जिन्हें दिखना चाहिए दतिया में ऐतिहासिक छतरियां भी हैं कार्यक्रम का संचालन इंटेक के संयोजक विनोद मिश्रा ने किया इस अवसर पर पर्यटन प्रेमी साहित्यकार आदि लोग उपस्थित




