Breaking दतिया

नवागत सीईओ ने मंगलवार को जनसुनवाई में आमजन की सुनी समस्याएं,कार्यवाही के निर्देश दिए

दतिया। दतिया कलेक्ट्रेट में आयोजित शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। मंगलवार को जनसुनवाई में 55 से अधिक आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए।जनसुनवाई में अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सोनाली राजपूत महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग गिर्राज दुबे सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनसुनवाई के दौरान फरियाद लेकर आने वाले दतिया सुशीला माली, राकेश कुशवाहा,उषा रायकवार, आदि लोगों ने आवेदन दिया कि हम सभी प्रार्थीगण दशकों से श्री पीतांबरा पीठ मंदिर के मुख्य द्वार के सामने बैठ कर फूलों व माला का व्यवसाय कर अपनी आजीविका संचालित करते आ रहे हैं लेकिन श्री पीतांबरा पीठ प्रबंधन द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार पर निर्माण करवाया जाना है जिसके लिए मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर उत्तर द्वार से आवागमन चालू रखा गया है मुख्य प्रवेश द्वार के बंद होने और भक्तगणों के वहां आवागमन न करने सेआजीविका का एकमात्र साधन फूलमाला का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। आपसे निवेदन है की हम सभी प्रार्थीगण को मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक के लिए उत्तर द्वारा के समीप बैठने की अनुमति प्रदान करें। नवागत सीईओ जिला पंचायत दतिया अक्षय कुमार तेम्रवाल ने सीएमओ को कार्रवाई कर निराकरण के निर्देश दिए।नीता जाटव निवासी जसवंतपुर तहसील इंदरगढ़ में आवेदन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरपंच एवं सचिव द्वारा हमारा आवास स्वीकृत नहीं कर रहे हैं और पैसों की मांग कर रहे हैं जबकि वर्तमान में जसवंतपुर गांव में हमारा कच्चा मकान बना हुआ है। सीईओ जिला पंचायत दतिया ने इंदरगढ सीईओ जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।

हिमांशु भार्गव ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत मडगांव में शासकीय माध्यमिक विद्यालय मडगांव के सर्वे नंबर 548 रकबा 0.36 हेक्टर की स्कूल परिसर के खेल के मैदान की जमीन पर सेवानिवृत्त शासकीय शिक्षक श्री महेश शर्मा द्वारा अतिक्रमण अपने निजी उपयोग के लिए भवन बना लिया है। तत्काल 548 रखवा मडगांव का सीमांकन कर अतिक्रमण से मुक्त कराए।अजय कुमार श्रीवास्तव मुडियन का कुआ माली वाली गली दतिया ने आवेदन दिया कि बार्ड क्र. 28 माली वाली गली दतिया में शासकीय नजूल भूमि स्थित है उक्त्त शासकीय भूमि पर बमूर के हरे भरे पेड़ लगे हुए थे। बार्ड क्र. 28 पार्षद अनूप यादव द्वारा 6 फरवरी को उक्त शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने के लिये जी.सी.बी. मशीन द्वारा हरे भरे पेड काट दिये गये। उवत्त शासकीय भूमि पर जी.सी.बी. मशीन चला दी गई है। उक्त शासकीय भूमि के भूखण्ड क्रमांक 94, 96, 26 पर पूर्व से ही स्थगन आदेश जारी है। उक्त शासकीय भूखण्ड 94, 96 पर पूर्व पार्षद बृजेश ढेगुला अतिक्रमण किये हुए है। उक्त्त भूखण्डों से अतिक्रमण हटाने का नजूल तहसीलदार दतिया द्वारा 27 दिसम्बर 2024 को आदेश जारी किया गया है। एवं 26 भूखण्ड पर विजय रायकवार अतिक्रमण किये हुये है। उक्त शासकीय भूखण्ड से भी श्रीमान नजूल तहसीलदार दतिया द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया है। उक्त्त शासकीय भूमि का उपयोग शादी समारोह, एवं बच्चों के खेलने आदि के लिये बार्डवासियों द्वारा किया जाता है। निवेदन है उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करायें। सीईओ ने दतिया तहसीलदार को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।

Abhishek Agrawal