*युवा भाजपा नेता sukarn मिश्रा विवेक मिश्रा पहुंचे स्टेडियम तीन दिवसीय दतिया महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा*

आज अपने एक दिवसीय दतिया प्रवास के दौरान युवा भाजपा नेता sukarn मिश्रा विवेक मिश्रा पहुंचे स्टेडियम वहां पहुंचकर उन्होंने समिति सदस्यों के साथ आगामी पांच छ सात नवंबर को होने वाले दतिया महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा साथ ही ग्राउंड की व्यवस्थाओं को देखा उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर प्रयास करना है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोग आए और हम सब के लाडले नेता गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में हो रहे इस बड़े आयोजन का लुफ्त उठाएं इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और समिति सदस्य शामिल रहे




