*भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने मां विजय काली के मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान*




*पार्टी निर्देश अनुसार गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया मार्गदर्शन में नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में* आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर मां विजय काली के दरबार में भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही वीर सिंह महल के नीचे भी स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें वार्ड 21 और 24 के कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड वासी भी शामिल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से हाथ जोड़कर विनम्र आग्रह किया कि आप सभी भी अपने घर द्वार वार्ड शहर को साफ सुथरा रखें और गंदगी से होने वाली बीमारियों से अपने परिवार को सुरक्षित रखें देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का संकल्प भी है की हम सबको हर जगह पर स्वच्छता अभियान चलाना है साथ ही लोगों को प्रेरित करना है
*इस दौरान वार्ड क्रमांक 24 के वार्ड प्रभारी रमाकांत मिश्रा वार्ड क्रमांक 21 के वार्ड प्रभारी कमलेश सरगेंग्या के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया* जिसमें *पंकज माली जीतू सविता भीम माली* सनी सेन सुनील राम कुमार शर्मा अजय सोनी अमित सोनी युवा *भाजपा नेता अंकित पांडेय* नमन शर्मा यश शर्मा कमलेश पंडा मनोज पंडा हेमू अग्रवाल कन्हैया लाल शर्मा आनंद तिवारी लखन लाल शर्मा राहुल पांडे प्रदीप पांडे धर्मेंद्र बैंस मोनू बैंस आदि बड़ी संख्या में वार्ड वासी शामिल रहें




