दतिया।पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार जिले में 1 फरवरी से 11 फरवरी तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान सेफ क्लिक चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।इस क्रम में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग की पुलिस टीम द्वारा वृहद स्तर पर स्कूलों, बैंकों, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थानों पर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को सायबर सुरक्षा एनिमेशन वीडियो दिखाकर, साइबर सुरक्षा संबंधी पोस्टर, बैनर और टेंप्लेट वितरण कर जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को एसडीओपी भांडेर कार्णिक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी भांडेर विनीत तिवारी ने पुलिस टीम के साथ भद्रावती स्कूल भांडेर में थाना प्रभारी गोदन अरविंद सिंह भदौरिया ने पुलिस टीम के साथ शासकीय हाइस्कूल गोदन में ,थाना प्रभारी उनाव भास्कर शर्मा ने पुलिस टीम के साथ में ग्राम परासरी में,थाना प्रभारी पण्डोखर रिपुदमन सिंह राजावत ने पुलिस टीम के साथ ग्राम बड़ेरा सोपान में, थाना प्रभारी सरसई नरेन्द्र सिंह राजपूत ने पुलिस टीम के साथ ग्राम सिकौआ में, थाना प्रभारी दुरसड़ा सविता शर्मा ने पुलिस टीम के साथ बस स्टैंड दुरसड़ा पर, कर्मचारियों व महिलाओं/पुरुषों एवं बच्चों को सायबर अपराध एवं उससे कैसे बचे की जानकारी दी एवं सायबर फ्रॉड से बचने के पंपलेट वितरण किए।थाना प्रभारी सेवढ़ा इंचार्ज जितेंद्र सिंह सिकरवार ने पुलिस टीम के साथ विल्सन पब्लिक स्कूल सेवढ़ा में, थाना प्रभारी इंदरगढ़ वैभव गुप्ता एवं उप निरीक्षक तरसियुस लकड़ा ने पुलिस टीम के साथ भांडेर रोड़ नगरिया मार्केट के पास इंदरगढ़ में, थाना प्रभारी थरेट अनफ़ासुल हसन ने पुलिस टीम के साथ PNB बैंक थरेट में, थाना प्रभारी धीरपुरा भूपेंद्र सिंह जाट ने पुलिस टीम के साथ ग्राम जुझारपुर में, थाना प्रभारी चिरूला ने पुलिस टीम के साथ शासकीय माध्यमिक विद्यालय करारी खुर्द में छात्र/छात्राओं, महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों एवं कर्मचारियों को सायबर अपराध के संबंध में जागरूक किया। एवं हेल्प लाइन नंबर 1930 की जानकारी दी एवं इंटरनेट सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने, एनीमेशन वीडियो लोगो को साझा किया गया जिससे आमजन अपने डेटा को कैसे सुरक्षित रहे जानकारी दी।
