Breaking दतिया

दतिया जिला अभिभाषक संघ कक्ष में शोक सभा का आयोजन,अनिल कटारे को अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

दतिया।जिला अभिभाषक संघ दतिया में शुक्रवार को संघ कक्ष में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कटारे को उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, शोक सभा की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष शिवराज सिंह जाट ने की संचालन सचिव वीर सिंह दांगी द्वारा किया गया सभा में श्रीराम शर्मा , रामसेवक यादव,राघवेंद्र समाधिया राजेंद्र कुमार तिवारी , के एस मिश्रा, डी आर राहुल आदि ने अनिल कटारे के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अधिवक्ताओं में मोहर सिंह कौरव, राजेंद्र सिंह बुंदेला, आनंद बाबू दुबे ,महेश उपाध्याय ,राजेश खरे, श्वेता अवस्थी, विनय कुमार श्रीवास्तव, अनिल खरे, सुनील कुमार श्रीवास्तव ,के के शर्मा ,बृजेंद्र नाथ द्विवेदी, आनंद मोहन सक्सैना ,अरविंद दांगी , लोकेंद्र सिंह दांगी ,राकेश चौबे ,सिद्धार्थ गौतम, राम प्रकाश त्रिवेदी, यश वर्धन सिंह बुंदेला, अनुज सिंह बुंदेला, बलवान पाल,केशव सिंह सूर्यवंशी ,बृजेंद्र रावत ,आनंद पटवा, सलीम खान,शालिग्राम यादव आदि शामिल हैं।

Abhishek Agrawal