“विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से न्यायाधीशों द्वारा किया गया जागरूक।

————–//———-/———//—————-
दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देाानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीा एवं अध्यक्ष महोदय श्री आर.पी. शर्मा के निर्देशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुकेश रावत के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25.09.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा अलग-अलग स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयेाजन किया गया ।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामनगर सिविल लाईन्स दतिया में सुश्री ऋचा गोयल व्यवहार न्यायाधीश दतिया द्वारा
विधिक साक्षरता शिविर में सुश्री ऋचा गोयल व्यवहार न्यायाधीश दतिया द्वारा प्राथमिक विद्यालय में चाईल्ड लाईन के सहयोग से आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में जानकारी देते हुये बताया कि बच्चे भगवान का अंश होते हैं आज के समय में बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों में काफी वृद्धि हुई है जिससे बच्चों के साथ होने वाले उन अपराधों को रोकने में जागरूकता ही सबसे कारकार हथियार है। न्यायाधीश महोदय द्वारा बच्चों से गुड टच बेड टच के सम्बन्ध में जानकारी दी और बताया गया कोई भी आपको आपकी बिना मर्जी के नहीं छू सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो आप विद्यालय में अपने शिक्षक एवं अपने परिवार के सदस्य को इसके बारे में बता सकते है।
“शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया में विधिक साक्षारता शिविर आयोजित।
——————————————————”
“शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया में श्रीमती रमा जयंत मित्तल जिला जज द्वारा
शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन के दौरा श्रीमती रमा जयंत मित्तल जिला जज द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि नालसा की पैरालीगल वालेंटियर्स स्कीम के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि कानूनी सहायता को घर-घर तक पहुॅचाना एवं न्याय प्राप्त करने के साधन प्रत्येक व्यक्ति तक उपलब्ध कराये जाने हेतु पैरालीगल वालेंटियर्स एक सेतु का कार्य करते है।पैरालीगल वालेंटियर्स दूर-दराज के व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तक लाकर उन्हें न्याय प्राप्त करने के अवसर को उपलब्ध कराये जाने हेतु एक वाहक का कार्य करते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा इसी उद्धेश्य को पूरा करने के लिये लीगल एड क्लीनिक्स का भी गठन किया गया है उक्त लीगल एड क्लीनिक्स के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक न्याय की पहुॅच को उपलब्ध कराया जायेगा ।
“मूक बधिर आवासीय विद्यायल में विधिक साक्षारता शिविर आयोजित।
—————————-////////——————-
“मूक बधिर विद्यालय दतिया में श्री रोहित सिंह जिला जज आयोजित विधिक साक्षरता शिविर मूक बधिर विद्यालय दतिया मे श्री रोहित सिंह जिला जज द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में नालसा मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को विधिक सहायता विाय पर जानकारी देते हुये बताया गया कि विधिक सहायता प्राप्त करने के लिये मानसिक विकलांग व्यक्तियों के लिये योजना बनाये जाने की आवश्यकता महसूस की । उक्त योजना का उद्धेश्य मानसिक रूप से विकलांग लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोडने एवं उन तक न्याय की पहुॅच को सुनिश्चित करना है। न्याय तक पहुॅच की अपने तमाम अर्थों में अर्थात अधिकारों तक पहुॅच, लाभ, विधिक सहायता, अन्य विधिक सेवाएॅ आदि को आसान बनाता है ताकि संविधान के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक एवं न्याय को सुनिश्चित करने के वचन का देश में अनुभव कर सके। अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006।
उपरोक्त आयोजित विधिक साक्षरत शिविर में संबधित विभागों के प्रमुख, चाईल्ड लाईन, प्राचार्य विधिक महाविद्यालय दतिया प्राचार्य श्री आशुतोष राय एवं प्रो0सुश्री किरण बाला,प्रो0 सूर्या शर्मा उपस्थित रहे।




