Breaking दतिया

शहर में पहली बार बड़े शहरों की तर्ज पर होगा गरबा डांडिया महोत्सव।

दतिया /देश के बडे  महानगर दिल्ली, मुंबई ,गुजरात, महाराष्ट्र जैसे बड़े शहरों में होने वाले गरबा डांडिया महोत्सव की तर्ज पर पहली बार शारदीय नवरात्रि में दतिया में गरबा डांडिया महोत्सव होने जा रहा है यह कार्यक्रम रविवार 6 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रतन रॉयल होटल में आयोजित होगा खास बात यह है कि इस महोत्सव में आकर्षक परिधान में पहुंचने वाले कपल्स को इनाम मिलेगा महोत्सव में 51 प्रतियोगिताआयोजित  होगी साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से 10 बॉउसर बुलाए गए हैं जो में गेट से लेकर अंदर तक खड़े रहकर व्यवस्था देखेंगे यह जानकारी आयोजित समिति के सदस्य दीपक भवानी ,सेजल टिलवानी,ने होटल स्काईवॉक में आयोजित प्रेस वार्ता में दी मोहित ने बताया कि पखिया गरबा डांडिया कार्यक्रम एवं सौंदर्य पूर्ण कार्यक्रम में कार्यक्रम में केवल परिवार एवं महिलाओं का ही प्रवेश रखा गया है गरबा डांडिया कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे इसके साथ ही उकत मंच पर स्थानीय कलाकारों को अभी अपनी प्रस्तुति देने का अवसर दिया जाएगा समिति की सदस्य दीपक भवानी , ऋतिक आडवाणी ,वैभव बजाज मुख्य रूप से मौजूद रहे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहेंगे अध्यक्षता समाज सेवी  अमित अग्रवाल  करेंगे कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कार्यक्रम स्थल सजावट साउंड आकर्षण लाइटिंग रहेगी कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों के विशेष व्यंजन भी  प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

sangam