Breaking दतिया

दतिया: टीआई और आरक्षक दोनों लाइन अटैच, एसपी ने जांच के दिए आदेश

सेवड़ा थाने के आरक्षक भरत सिंह रावत ने टीआई धवल सिंह पर जान का खतरा बताते हुए वीडियो वायरल किया। 1 फरवरी को नशे में धुत आरक्षक ने वाहन को टक्कर मारकर चालक से मारपीट की, जिस पर मामला दर्ज हुआ। इससे नाराज होकर उसने टीआई पर अवैध वसूली के भी आरोप लगाए। पूर्व में भी विवादों में रहे आरक्षक को कई बार निलंबित किया जा चुका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने टीआई और आरक्षक दोनों को लाइन अटैच कर जांच के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि 9 वर्ष पूर्व, तत्कालीन इंदरगढ़ थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। हालांकि बाद में वह इस मामले में बरी हो गए, लेकिन उनके कामकाज पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। वहीं, आरक्षक भरत सिंह रावत की कार्यशैली पर भी पब्लिक ने कई बार सवाल उठाए हैं, क्योंकि वह पहले भी कई बार निलंबित हो चुके हैं। दोनों की कार्यशैली पर अब जनता में गहरी निराशा और सवाल उठ रहे हैं।

Abhishek Agrawal