Breaking दतिया

ग्राम कटापुर में हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले 4 बदमाशों को इंदरगढ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में अपराधों के शीघ्र निराकरण व आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदरगढ़ वैभव गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा कट्टा से फायर करने बाले आरोपी एवं सह आरोपियों को पकड़ा एवं 12 बोर का कट्टा मय राउण्ड के जप्त किया।दरअसल 2 फरवरी को ग्राम कटापुर में गाली गलोज, कट्टे से फायर, तोड़फोड़ संबंधी रिपोर्ट पर थाना इंदरगढ़ में अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।दौराने विवेचना थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर आरोपी भज्जू उर्फ शिवकंर राजपूत पुत्र जानकी प्रसाद राजपूत निवासी कटापुर , मोहित पुत्र महेन्द्र कमरिया निवासी कटापुर , शिवम पुत्र परसराम कुशवाह निवासी कुठौदा, सतेन्द्र पुत्र जीतेन्द्र पाल निवासी ऊचिया के घर दविस देकर उक्त आरोपीगणों को पकड़ा।बाद मेमो के आधार पर आरोपी मोहित कमरिया से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर का कट्टा मय जिदां राउण्ड जप्त किया गया।सराहनीय भूमिका – निरीक्षक वैभव गुप्ता थाना प्रभारी इंदरगढ,उनि अवतार सिंह . प्रआर रामनिवास गुर्जर , आर.केशव रजक,आर. राघवेन्द्र चौहान ,आर. प्रमोद गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal