Breaking दतिया

बलात्कार एवं छेड़छाड़ केआरोपी को चिरूला पुलिस ने महज 12 घण्टे में गिरफ्तार किया 

दतिया। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नितिन भार्गव एवं उनकी टीम ने बलात्कार एवं छेड़छाड़ केआरोपी को महज 12 घण्टे में गिरफ्तार किया,पुलिस ने बताया कि 4 फरवरी को पीड़िता ने थाना पर उपस्थित आकर बताया कि 1फरवरी की दरमियानी रात करीव 2 बजे मैं अपने घर की छत पर सो रही थी तभी मेरा पडौसी हरीसिह केवट मेरी छत पर आया और जवरदस्ती मेरी मर्जी के बिना मेरे साथ गलत काम किया और जाते समय वोल रहा था कि तूने किसी को कुछ बताया तो तेरे पति व वच्चों को जान से खत्म कर दूंगा इसलिये मैने डर के कारण व लाज शर्म की वजह से किसी को कुछ नही बताया,3 फरवरी करीब1 बजे की बात है मैं अपने खेत पर जा रही थी तभी गौशाला के पास हाथ पकड़ा, फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना चिरूला पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान आरोपी हरी सिंह केवट की तलाश पतारसी हेतु टीम तैयार कर अपराध सदर के आरोपी हरी सिंह केवट को नहर पुलिया मौजा डेरा गंधारी से गिरफ्तार किया, न्यायालय में जे.आर. पर पेश किया जिसे न्यायालय दतिया के आदेश से जेल दतिया दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही में– उनि नितिन भार्गव थाना प्रभारी चिरूला एवं हमराह फोर्स की सराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal