Breaking ग्वालियर

कोरोना काल से सुस्त पडे किसानों का आंदोलन एक बार फिर से तूल पकडा

स्लग..कोरोना काल से सुस्त पडे किसानों का आंदोलन एक बार फिर से तूल पकडा/संवाददाता/डबरा /सुनील सिह राजावत

एंकर….किसान संघ ने 27 सितंबर को देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया…. यह जानकारी *नवागत भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष सूर्यभान रावत* ने निज निवास पर आयोजित पत्रकारवार्ता में मीडिया को बताया है कि किसान संघ पूरे देश में 27 सितंबर को भारत बंद को‌ लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है, यह किसान आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है।
भारतीय किसान संघ अध्यक्ष सूर्यभान रावत ने सभी व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखने का आह्वान किया है।
वही किसान साथियों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि सुबह 8 बजे मंडी कृषि उपज मंडी प्रांगण में उपस्थित होकर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाएं।

वाइट..सूर्य भान रावत/अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन , डबरा

hindustan