जिला योग कार्यषाला का भव्य आयोजन
दतिया। शास.म.ल.बा.कन्या, उ.मा.वि.दतिया में महर्षि पतंजलि संस्कृत 

संस्थान एवं राज्यस्तरीय शासकीय योग प्रशिक्षण केन्द्र मध्यप्रदेश शासन
द्वारा योग कार्यशाला का भव्य आयोजन कोविड-19 के प्राटोकॉल का
पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप
प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती पूजन कर किया गया। कार्यक्रम का प्रतिवेदन महेश
श्रीवास्तव ब्लॉक प्रभारी दतिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम विशिष्ठ
अतिथि आर.एस. दांगी ए.पी.सी. आर.एम.एस.ए. दतिया द्वारा योग के महत्व को
गणित की भाषा में सूत्रों के माध्यम से परिभाषित किया गया। इस अवसर पर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तीय महर्षि पतंजलि योग संस्थान के राज्य
स्तरीय योग प्रशिक्षक एवं ग्वालियर संभाग के योग प्रभारी डी.डी.
भारती ने पतंजलि के अष्टांग योग आसन, प्राणायाम, धारणा, ध्यान, समाधि
आदि पर वृहद प्रकाश डाला। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए संस्था के
प्रभारी प्राचार्य एवं जिला योग प्रभारी डॉ.अनिल कुमार दुबे ने
शांति पाठ कराकर, सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं एवं प्राणायाम तथा आसनों के
माध्यम से आरोग्यता प्राप्त होती हैं, इसका संदेश कार्यशाला में
उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के माध्यम से सभी विद्यालयों के
छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने का उपक्रम किया। कार्यक्रम के अन्त में
विद्यालय के शिक्षक एम.डी.खरे ने मंचासीन सभी अतिथियों एवं उपस्थित
शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.कमलेश
कुमार दुबे ‘शास्त्री’ ने किया। इस अवसर पर जिला क्रीडा प्रभारी सुरजीत
अहिरवार, सेंवढ़ा ब्लॉक योग प्रभारी अनिल दुबे (प्राचार्य शा.उ.मा.
वि.जुझारपुर) एवं जिले के समस्त संस्थाओं के योग प्रभारी अशोक
दुबे, रंजीत सिंह यादव, संस्था के शिक्षक/शिक्षिकायें, जगदीश प्रसाद
पांचाल, प्रभात सिंह वैस, डॉ.रमेश गुप्ता, पी.डी.रायकवार, श्रीमती किरण
बुधौलिया, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती वंदना तिवारी, श्रीमती पुष्पा
मित्तल, श्रीमती ज्योति राय, श्रीमती गीता दीक्षित, श्रीमती आराधना श्रीवास्तव,
शंकर सिह राजपूत, भैयालाल परिहार, दिलीप कुशवाहा, श्रीमती उमा चौरसिया,
अजब सिंह आदि उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहभागिता की।




