
दतिया।आत्महत्या का प्रयास करने वाले राहगीर को थाना गोराघाट पुलिस ने बचाया,3 फरवरी सोमवार को एक राहगीर द्वारा थाने पर सूचना दी गई,एक व्यक्ति सिंध नदी पुल पर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है थाने पर उपस्थित बल को रस्से एवं राहत सामग्री देकर तत्काल मौके पर रवाना किया गया जाकर देखा तो एक व्यक्ति सिंधु नदी पुल पर से नदी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था,जिसे तत्परता से व्यक्ति को सकुशल बचाया गया और थाने पर लाया गया व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विष्णु पुत्र मनीराम आदिवासी निवासी आसमानी ढाबा डबरा जिला ग्वालियर का होना बताया,पुलिस परिजनों को बुलवाकर उसकी मां श्रीमती जानकी आदिवासी एवं उसकी भाई रामवतार आदिवासी को बैठकर काउंसलिंग कराई जाकर माकूल समझाइश देकर रुकसत किया।सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी कमल गोयल , सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार,प्रधान आरक्षक संजय चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक संतोष सगर,आरक्षक राजकुमार शाक्य दीपक साहू ,मुकुल सागोरिया एवं एफआरवी पायलट अरविन्द यादव की अहम भूमिका रही।



