
ना अपराध होने देंगे,ना अपराधी पनपने देंगे – टीआई वैभव गुप्ता
——————————————————————–
दतिया।दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे वं एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी इंदरगढ वैभव गुप्ता एवं उनकी टीम ने वायरल वीडियों में कट्टे से फायर करने वाले युवक को 24 घण्टे के अंदर 315 बोर के कट्टा एवं कारतूस सहित किया गिरफ्तार, थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि 30 जनवरी को वायरल वीडियों में कट्टे से फायर करने वाले युवक की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स के साथ इलाका भ्रमण के दौरान कामद रोड बुन्देला कालोनी से युवक को पकड़ा,उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अजय तोमर पुत्र बलवीर तोमर नि.शासकीय अस्पताल के पीछे इन्दरगढ का होना बताया वाद उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसकी कमर मे दाहिने तरफ एक 315 वोर का कट्टा एवं 315 बोर का एक जिन्दा राउण्ड मिला उक्त कट्टा को रखने के सम्बन्ध में लाईसेंस चाहा गया तो उसने कोईलाईसेंस नही होना बताया,उक्त आरोपी का मेमो में लिया गया तो आरोपी ने बताया कि मेरे द्वारा ही दिनांक 30 जनवरी को ग्राम मुरगुवां में इसी कट्टे से फायर किया था , बाद वायरल वीडियों में कट्टे से फायर करने बाले युवक को 24 घण्टे के अंदर 315 बोर के कट्टा एवं कारतूस सहित अपराध पंजीबद्ध आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।थाना प्रभारी वैभव गुप्ता बताया कि अपराधी कोई भी हो,अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक वैभव गुप्ता , सउनि मनीष अतरौलिया मय आर. चन्द्रभान, आर. केशव रजक की सराहनीय भूमिका रही।




