Breaking दतिया

पी.एम श्री विद्यालय हाई स्कूल तगा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

नेत्र प्रत्यारोपण बड़ा पुनीत का कार्य है- कमलेश भार्गव जिला पंचायत सीईओ

————————————————————-

दतिया।पी.एम विद्यालय हाई स्कूल तगा जिला दतिया एवं तपस्वी सम्राट सामंती आरोग्य धाम सोनागिर के संयुक्त तत्वाधान में पी.एम. हाई स्कूल तगा में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया।उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश भार्गव जिला पंचायत सीईओ दतिया द्वारा बताया गया कि नेत्र प्रत्यारोपण बड़ा ही पुनीत का कार्य है जिसमें व्यक्ति अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है नेत्र हमारे जीवन में विशेष भूमिका निभाते हैं जिस प्रकार शरीर का हर एक अंग महत्वपूर्ण होता है इसी प्रकार नेत्र हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। साथ ही स्कूल में उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझाया है कि शिक्षा हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण होती है जिससे हमें अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं बच्चों को शिक्षा के पर्याप्त साधनों उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।जिससे विद्यार्थी शिक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। यू एन मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दतिया द्वारा जानकारी देते हुई बताया कि आंख हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण होती है यदि हम शिक्षा को लेकर बात कहें तो यदि हम पढ़ाई लिखाई करते हैं तो हम आंख से देखकर करते हैं यदि आंख नहीं होगी तो हम शिक्षा का ग्रहण नहीं कर सकते हम अंधकार से प्रकाश की ओर जाकर अपने जीवन को एक अनोखा रूप प्रदान करते हैं।सुनील त्यागी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वाराजानकारी देते हुए बताया कि नेत्र प्रत्यारोपण बड़ा ही पुनीत कार्य है इससे महत्वपूर्ण है कि हम विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों को नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं जिससे अंतिम तपके तक के व्यक्ति भी आंख का इलाज कर सकता है हम यह आशा करते हैं कि ऐसे ही निरंतर अलग-अलग स्थान पर नेत्र प्रत्यारोपण परीक्षण शिवरों का आयोजन हो जिससे प्रत्येक व्यक्ति को यह लाभ मिल सके।उक्त कार्यक्रम का संचालन सत्येन्द्र दिसोरिया (अधिवक्ता) एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री लक्ष्मण सिंह पैकरा द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में चंद्रभान रावत डिप्टी डिफेंस काउंसिल दतिया, विजय दोहरे डिप्टी डिफेंस काउंसिल दतिया, ऋतुराज यादव, ग्राम पंचायत सरपंच,पवन यादव,भूपेंद्र कुशवाहा,चंद्रपाल, पहलाद, सुषमा, सुजाता,गीता, पुष्पलता,अपर्णा शर्मा राहुल श्रीवास्तव,रोहित शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Abhishek Agrawal