गणेश सेवा समितिगणेश सेवा समिति सदस्यो ने एकसाथ किया पार्थिव गणेश बिसर्जन
GT ————————————– – दतिया । श्री गणेश सेवा समिति छोटा बाजार गाड़ीखाना ने आज भक्तिभाव के साथ गणपती जी की पार्थिव प्रतिमाओ को विदाई दी। समाजसेवियों की इस टीम ने गणेशोत्सव की शुरुआत में शहर के गणमान्य 101 व्यक्तियो क घर ,कार्यालय आदि पर जाकर पार्थिव गणेश प्रतिमा सौंपी थी। इन्हीं में से अधिकांश पार्थिव गणेश आज छोटा बाजार अनूप स्कूल के पास एकत्रित किये गए एवं यहां से गणेशोत्स की शोभायात्रा निकाली गई बाद में दो बड़े पात्र रखकर प्रतिमाओ को बिसर्जित किया गया। बीसर्जन उपरांत मिट्टी गमलों के लिए दी जाएगी।इस अवसर पर राजेंद्र गुप्ता मुनीम अजय रतनानी टिंकू केसवानी चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा राजेश रायकवार मनीष सोनी संतोष बिलैया छोटू गुप्ता नीरज गुप्ता प्रदीप विश्वकर्मा लालू गैड़ा एवं गणेश सेवा समिति के सदस्य रहे शामिल। सदस्यो ने एकसाथ किया पार्थिव गणेश बिसर्जन




