Breaking दतिया

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस दतिया में इको क्लब के द्वारा विश्व आद्र भूमि दिवस मनाया गया

दतिया। शनिवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस दतिया में इको क्लब के द्वारा विश्व आद्र भूमि दिवस मनाया गया।इस इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण से 60 से 70 छात्र छात्राओं की रैली निकाली गई इस रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डॉ राहुल ने अपने उद्बोधन के साथ किया।।यह रैली महाविद्यालय की इको वाटिका से शुरू होकर असनई तालाब तालाब तक निकली गई जहां छात्र-छात्राओं ने तालाब परिसर से प्लास्टिक व अन्य कचरा उठाकर एक जगह एकत्र किया व परिसर की सफाई की, वनस्पति शास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर सुधीर कुमार पांडे ने आद्र भूमि के संरक्षण के महत्व के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। इसके बाद रैली ने दतिया के गोविंद सिंह पैलेस म्यूजियम का निरीक्षण किया और जाना कि अपनी सांस्कृतिक धरोहर को कैसे सहज कर रखा जा सकता है।कार्यक्रम के अंत में इको क्लब की संयोजक डॉ चारू सिंह ने पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलवाकर सभी काआभार व्यक्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर डॉ हेमा केन, डॉ योगेश यादव, डॉ अनुराधा समाधिया, डॉ अमिता यादव, डॉ एम चंद्रशेखर, डॉ नाजिश शेख, डॉ अरविंद तिवारी, डॉ अंजना गुप्ता,अशीष राहुल, डॉ निशा संखवार, डॉ विनोद कुमार,रोहित तिवारी, अर्पिता गुप्ता उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह एवं प्रोफेसर सुधीर कुमार पांडे का विशेष योगदान रहा।

Abhishek Agrawal