Breaking दतिया

सेंवढ़ा में युवक कांग्रेस ने रैली निकालकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,गृहमंत्री अमित शाह का मांगा इस्तीफा, राहुल गांधी पर दर्ज केस की जांच की मांग 

दतिया।भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में की गई अपमान जनक टिप्पणी के विरोध एवं कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी के खिलाफ झूठी एफआईआर की जाँच की मांग को लेकर सोमवार को सेंवढ़ा में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि राजपूत एवं आईटी सेल जिलाध्यक्ष नवनीत मंहत द्वारा

विरोध प्रदर्शन किया गया।आंदोलन का नेतृत्व पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने किया। ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। इससे पहले बाबा साहब की प्रतिमा पर पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इसके पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व विधायक श्री सिंह के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन सेंवढ़ा तहसीलदार को सौंपा।इस अवसर पर पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब का भारत की संसद में जिस तरह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा अपमान जनक व्यवहार किया गया है। भारतीय संसद में सभी समाज के बरिष्ठ लोग बैठे थे उन्हें यह व्यवहार बुरा लगा। अतः माननीय राष्ट्रपति जी से निवेदन कर मांग करते हैं कि हमारे देश के महान पुरुषों की सम्मान की रक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाये जायें एवं हमारे नेता राहुल गांधी जी पर झूठी एफआईआर दर्ज की गई है उसकी विधिपूर्वक जाँच की जाये।ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायकघनश्याम सिंह, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि राजपूत, जिलाध्यक्ष आईटी सेल नवनीत महंत, पवन हरिया, ब्लॉक अध्यक्ष थरेट राम शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जनवेद कुशवाह, अपरवल सिंह साहनी, राजू विदुआ,कमल किशोर शर्मा, अरूण शर्मा महाते थरेट, ओम जी गुर्जर बड़ोखरी, बादशाह खान, धीरज गन्धी, राजेंद्र नोनेरिया, उधम सिंह बाबा, राहुल राजपूत, रामू राजपूत,रुपेन राजपूत, फूल सिंह जाटव, गोलू सेन, मोतीराम अहिरवार, प्रणाम सिंह जाटव, विशाल चौहान, विनय राठौर, जीतू चौहान, रामस्वरूप परिहार, हनुमंत जाटव, मंगली जाटव, किशोरी दीवान विवेक वघेल आदि उपस्थित रहे।

Abhishek Agrawal