Breaking दतिया

पलायन रोकने के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी केन बेतबा लिंक योजना- डा. राज गोस्वामी

दतिया।शनिवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस दतिया में मध्य प्रदेश शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार केन बेतवा राष्ट्रीय लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें युवा संवाद, चित्रकला,रंगोली, निबंध एवं शपथ का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी आर राहुल ने जल के महत्व एवं नदी जोड़ो परियोजना पर व्याख्यान दिया, मुख्य वक्ता के रूप में दतिया शहर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ राज गोस्वामी ने बुंदेलखंड में होने वाले पलायन पर अपने विचार व्यक्त किए एवं इस परियोजना से रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कही।विषय प्रवर्तन भूगोल विभाग केसहायक प्राध्यापक विकास राठौर द्वारा किया गया, इस अवसर पर भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस सी कौशिक ने जल संवर्धन से संबंधित अपने विचार रखे कार्यक्रम के संयोजक रसायन शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ के एस दादोरिया ने विभिन्न विधाओं में विजेता हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी कार्यक्रम का सफल संचालन जंतु विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अभय राहुल द्वारा किया गया।महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं संयोजकों के सफल निर्देशन मैं संपन्न हुई जिसमें युवा संवाद डा अरविंद यादव के निर्देशन मैं संपन्न हुई, जिसमें अंशिका गोस्वामी ने प्रथम, प्रांजल सवारियां ने द्वितीय एवं पलक पुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता डा रजनी सिंह के नेतृत्व मैं संपन्न हुई जिसमें प्रथम स्थान पर क्रमशः वैशाली पटवा एवं मनीषा कुशवाह रही, द्वितीय स्थान पर कनिष्क अग्रवाल और तृतीय स्थान पर साक्षी वर्मा रही।

रंगोली प्रतियोगिता डा ममता शर्मा के निर्देशन मैं प्रथम स्थान माही श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान पर साक्षी शाक्य एवं तृतीय स्थान पर मुस्कान श्रीवास्तव रही

निबंध प्रतियोगिता में डा डी पी अहिरवार जी के निर्देशन मैं प्रथम स्थान प्रांजल सरवरिया द्वितीय स्थान पर तनुष्का श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान पर अंशिका गोस्वामी रही सभी विजेताओं को महाविद्यालय की ओर से प्रमाणपत्र एवं सील्ड प्रदान की गई।इस कार्यक्रम में प्रो एस के पांडेय, डा इला द्विवेदी,डा नाजिश शेख, डा शैलेन्द्र पाठक, डा रश्मि सिंह,डा नीलम सिंह,डा निशा शंखवार,डा अनुराधा समाधियां,डा राहुल श्रीवास्तव,डा कमलेश माथुर,डा दीपिका दीक्षित,डा पुनीत प्रताप पाण्डेय, डा हेमा केन,डा नीलम सिंह,डा भगवान सिंह कुशवाह, डा राकेश पाठक,डा एम चंद्रशेखर, एवं 100 से अधिक छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Abhishek Agrawal