Breaking दतिया

हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को पण्डोखर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव के कुशल मार्ग दर्शन में शुक्रवार को हत्या के प्रयास के अपराध में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया।गौरतलब है कि 28 नवम्बर को आरोपी ने पैसो के विवाद एवं पीङित की पत्नि से एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने पीङित विनोद को गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से चेहरे एवं गले पर चाकू से प्रहार कर लगभग मरणासन्न स्थिती में डला हुआ छोङकर मौके से भाग था घटना स्थल पर आरोपी का एक जूता ,घङी तथा जैकेट का टोपा (हुड) गुत्था गुत्थी के दौरान छूट गया था । जिस पर से थाना पण्डोखर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।दौराने विवेचना थाना पण्डोखर पुलिस द्वारा शुक्रवार को आरोपी पंकज उर्फ चिन्टू पाल पुत्र सुरेश पाल निवासी कुदारी थाना थरेट को ग्राम फतेहपुर थाना थरेट से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक चाकू एवं जो हुड घटना स्थल पर छूट गया उसकी पीङित के खून से बिगङी जैकेट तथा दूसरे जूते एवं मौजो को आरोपी की निशादेही पर मेमोरेण्डम के आधार पर ग्राम बरका के नवीन पंचाय़त भवन की छत पर से जप्त किया गया।आरोपी को न्यायालय भाण्डेर पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत थाना प्रभारी पण्डोखर सउनि प्र.आर.अनिल तोमर, प्र.आर. स्वामीप्रसाद यादव आर. हिमान्शु राजावत आर. रविकांत कौरव आर. महेश कौरव आर. शैलेन्द्र नौरोजी आर. हरिमोहन कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal