Breaking दतिया

दतिया जिला एवं सत्र न्यायालय के तत्वाधान में उनाव में ई कोर्ट सर्विस के संबध में जागरूकता शिविर संपन्न 

ई-कोर्ट की अवधारना गांव-गांव तक पहुंचे,आमनागरिकों केा ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ मिले – संजीव श्रीवास्तव सत्र न्यायाधीश

————————————————————–

दतिया।सुशासन सप्ताह के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय दतिया मध्य प्रदेश के तत्वाधान में ग्राम पंचायत उनाव में ई-कोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव एवं जिला कलेक्टर संदीप कुमार माकिन द्वारा किया गया।इस अवसर पर ई-कोर्ट सर्विस के संबध में जागरूकता शिविर का भी आयेाजन किया गया। जिसमें आम नागरिकों को ई-कोर्ट सेवा की जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा सरस्वती मां को दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद स्कूल छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, न्याययिक सेवा से जुड़े अधिकारियों,शिक्षकों और आम नागरिको को ई-कोर्ट सेवा केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि ई-कोर्ट की अवधारना गांव-गांव तक पहुंचे। इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो। जिससे ज्यादा से ज्यादा आम नागरिक इस सेवा से लाभांवित हो सके।कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने कहा कि ई-कोर्ट जैसी अनूठी पहल जनता और न्यायालय की दूरी को कम करेगी। ऐसे ई-सेवा केन्द्र जिले की ग्राम पंचायतों में स्थापित किए गए है और किए जा रहे है। धीरे-धीरे ऐसी सुविधाऐं और बढ़ाई जाएगी। जिससे आम नागरिकों का जीवन सरल और सहज हो। घर बैठे-बैठे उन्होंने जानकारी कम समय में प्राप्त हो जाए।इसके उपरांत गणमान्य अतिथियों द्वारा संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता बच्चों केा पुरूस्कृत किया गया। गणमान्य अतिथियों को बालाजी की प्रतिमा स्वरूप भेंट दी गई।इसके बाद स्क्रीन प्ले के माध्यम से ई-कोर्ट सेवा किस प्रकार काम करेंगी। कैसे हम जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसका महत्व बताया गया। किस प्रकार आम नागरिक बिना कोर्ट जाए घर बैठे न्यायालय केविभिन्न प्रकार के प्रकरणों, जजमेंट को देख सकेंगे, जानकारी ले सकते है बताया गया। अंत में स्कूल प्राचार्य द्वारा गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में विशेष न्यायधीश शशीकांता वैश्य, जिला जज उत्सव चतुर्वेदी, जिला जज सुदीप श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सतीश वसूनिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष पांडे, न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति कुवाल,न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाप्निल वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा उपस्थित रहे।

Abhishek Agrawal