Breaking दतिया

पुलिस टीम ने वारगांय कंजर डेरा पर मारी दबिश, लाखों की शराब जप्त* पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश

दतिया। ब्रेकिंग,,,

*पुलिस टीम ने वारगांय कंजर डेरा पर मारी दबिश, लाखों की शराब जप्त*
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश व *मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सिनावल थाना* क्षेत्र के वारगांय कंजर डेरा पर मारी दबिश।
*दबिश के दौरान टीम को मौके पर भारी मात्रा में अवैध कच्ची* शराब, लहान व शराब बनाने की सामग्री मिली।
*साथ ही पुलिस टीम को देखकर शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए।*
टीम द्वारा जब्त शराब व लहान को *मौके पर ही नष्ट करने की कार्रवाई की गई।*
उक्त कार्रवाई में सोनागिर थाना *प्रभारी रचना माहौर, बड़ौनी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर,* गोराघाट थाना प्रभारी कमल गोयल व जिगना थाना *प्रभारी भास्कर शर्मा सहित संयुक्त पुलिस बल की अहम भूमिका रही।*

hindustan