Breaking दतिया

दबंग ने किया कुशवाहा समाज की जमीन पर कब्जा, जमीन में गाड़ने की दी धमकी

दतिया /मध्य प्रदेश के दतिया में एक बार फिर दबंग का आतंक देखने को मिला, कुशवाहा समाज की जमीन पर किया कब्जा।कोतवाली थाना क्षेत्र के झांसी ग्वालियर रोड रास जेवी स्कूल के पास कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र दांगी कामत हाल निवास दतिया ने रज्जू कुशवाहा एवं लालाराम कुशवाहा की जमीन पर किया अवैध कब्जा।रज्जू कुशवाहा की पत्नी एवं लालाराम कुशवाहा ने इसका विरोध किया तो कुशवाहा समाज की महिलाओं के साथ की मारपीट।दबंग कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र दांगी अपने साथियों के साथ रज्जू कुशवाहा एवं लालाराम कुशवाहा की जमीन पर कर रहा था बाउंड्री। रज्जू कुशवाहा की पत्नी एवं लालाराम की पत्नी ने बाउंड्री का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और कहा कि आपको खोद गड्ढा गड़वा देंगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।किस तरीके से कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र दांगी कुशवाहा समाज के लोगों को धमका रहा है देखिए इस *वायरल वीडियो* में।

Abhishek Agrawal