Breaking दतिया

दतिया जिला चिकित्सालय में पेरिनेटल मैटरनल मेंटल हेल्थ का प्रशिक्षण संपन्न

दतिया।जिला चिकित्सालय दतिया में बुधवार को पेरिनेटल मैटरनल मेंटल हेल्थ ट्रेनिंग का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था और प्रसव के बाद महिलाओं में होने वाली मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान और उनके प्रभावी प्रबंधन के लिए चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित करना था।विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मानसिक बीमारियों के लक्षणों की पहचान करने और प्रभावित मरीजों को बेहतर उपचार हेतु जिले में स्थापित “मनकक्ष” में भेजने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त, टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुँच सुनिश्चित करने की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को ‘मनहित’ एप डाउनलोड कर इसके उपयोग का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. के.सी. राठौर ने अपने अनुभव और मार्गदर्शन साझा करते हुए प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की महत्ता पर जागरूक किया।

कार्यक्रम में डॉ. अर्जित गौरव (मानसिक रोग विशेषज्ञ, मनकक्ष), डॉ. रचना गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ), और जिला चिकित्सालय की वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सरोज एवं रुचि ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में मौजूद सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ ने इस पहल की सराहना की और जिले में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Abhishek Agrawal