नवपदस्थ सीएमएचओ डाॅ. मंडेलिया के साथ एनक्यूएएस टीम का हुआ जोरदार स्वागत
———————————————————
दतिया।उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर दी जा रही गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं के मूल्यांकन के लिए शुक्रवार को एनक्यूएएस की टीम डाॅ. जयंत यादव मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी दतिया के साथ गोराघाट उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। टीम ने स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण कर प्रदाय की जा रही सेवाओं का आंकलन किया। इस बीच नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. हेमन्त मण्डेलिय, डाॅ. सौमित्त बुधौलिया जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय गुप्ता लेखा पाल, मनोज गुप्ता जिला महामारी विशेषज्ञ, अमित अहिरवार गोराघाट स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जिसके बाद एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सीबीएमओ डाॅ. यादव के साथ गोराघाट क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता एवंसहायिकाओं ने सीएमएचओ डाॅ. मंडेलिया, एनक्यूएएस दल के सदस्य हेमा बावर मुंबई, डॉ. आशीष अरोरा दिल्ली का जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर सीएमएचओ डाॅ. मंडेलिया ने कहा कि हमें पूरे समर्पण और सेवाभाव के साथ रोगियों को स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करनी है। हमारा पूरा प्रयास होना चाहिए कि जमीनी स्तर पर बिना किसी भेदभाव के हम जरूरत मंदों को स्वस्थ्य जीवन प्रदान कर सकें तभी हमारे द्वारा ली गई शपथ का एक-एक वाक्य सार्थक होगा।एनक्यूएएस दल ने निरीक्षण कर सुधार के दिए निर्देश,,उप स्वास्थ्य केन्द्र गोराघाट में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण के दौरान एनक्यूएएस के दल ने प्रसव पूर्व जांच, आशा डायरी, अन्य जांचों के साथ साफ-सफाई और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को परखा। जिसके बाद सीएचओ गब्बर सिंह रावत को स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार के निर्देश दिए।उप स्वास्थ्य केन्द्र गोराघाट में एनक्यूएएस दल के निरीक्षण के दौरान नवपदस्थ सीएमएचओ डाॅ. मंडेलिया भी पहुंचे। उनके पहली बार गोराघाट स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने पर सभी ने खुशी जाहिर की। जिसको लेकर एक कार्यक्रम आयोजित कर सीएमएचओ डाॅ. मंडेलिया के साथ एनक्यूएएस की टीम का शाॅल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता,आशा सहायिका के साथ ही अन्य स्वास्थ्य स्टाफ ने भी उन्हें बधाईयां दी।




