Breaking दतिया

दतिया मेडिकल कॉलेज मे सर्जरी विभाग द्वारा “एडवांस इन पीडियाट्रिक सर्जरी” विषय पर सीएमई का आयोजन 

एडवांसेज इन पीडियाट्रिक सर्जरी चिकित्सा छात्रों को नवीन तकनीक से परिचित कराती है-डा.आर्या

—————————————————————

दतिया। दतिया शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मे अधिष्ठाता डॉ. दीपक एस. मरावी के निर्देशन में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के.एन. आर्या की अध्यक्षता मे सी.एम.ई. का आयोजन किया गया, जिसका विषय “बाल चिकित्सा सर्जरी में नवीनतम अपडेट” रखा गया!

समारोह के मुख्य अतिथि झांसी के वरिष्ठ सर्जन डॉ अरुण गुप्ता (बाल रोग सर्जरी विशेषज्ञ) एवं विशिष्ठ अतिथि ग्वालियर के वरिष्ठ सर्जन डाॅ.समीर गुप्ता (बाल रोग सर्जरी विशेषज्ञ ) रहे! दतिया से डॉ. मनीष अजमेरिया (बाल रोग विशेषज्ञ ) के द्वारा भी विषय पर अपना लेख प्रस्तुत किया गया! साथ ही मेडिकल कॉलेज के अन्य विभागो से समस्त चिकित्सको ने सी.एम.ई. मे हिस्सा लिया एंव इस विषय पर अतिथि चिकित्सको से विचार विमर्श कर बाल चिकित्सा सर्जरी मे बेहतर करने के सुझाव साझा किए। समारोह मे यू.जी छात्र, पी.जी छात्र,जूनियर एवं सीनियर रेसिडेंट सभी ने हिस्सा लिया एवं उपरोक्त विषय पर जानकारी पाकर सभी छात्र उत्साहित दिखाई दिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिष्ठाता डॉक्टर दीपक एस. मरावी एवं मेडिकल अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह ने डॉक्टर के.एन आर्या और उनकी टीम को बधाई दी।

Abhishek Agrawal