
छात्र-छात्राओं को सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने यातायात नियम पालन करने की शपथ दिलाई गई
————————————————————–
दतिया।पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में ट्रेफिक पुलिस दतिया द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को श्री महामाया प्रीति पेटल स्कूल दतिया में यातायात पुलिस दतिया द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में समझाते हुए बताया गया कि, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन आपके व आपके परिवार के लिए घातक सिद्ध हो सकता हैइसलिए वाहन चलाते समय स्वयं और अपने परिजनों को हमेशा सीट बेल्ट/हेलमेट का प्रयोग करने, सावधानी से वाहन चलाने और यातायात नियम पालन करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान – सूबेदार नईम खान, पुलिस स्टाफ सहित स्कूल के शिक्षकगण उपस्थिति रहे।




