
दतिया/कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आदेश जारी कर जिला चिकित्सालय झांसी में हुई दुखद दुर्घटना का प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट कारण पाया गया। उक्त कारण को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों को दतिया जिला चिकित्सालय SNCU स्पेशल न्यूर्वोन केयर यूनिट वार्ड में उपलब्ध उपकरणों के कारण लोड की जांच, लूज ओवरहेंगिंग वायर इत्यादि जिसके कारण शॉर्ट सर्किट की संभावना न हो इस हेतु विगत दिवस जांच दल का गठन किया गया।जांच दल में डिप्टी कलेक्टर सुश्री सोनाली राजपूत, विद्युत सुरक्षा निरीक्षक ग्वालियर आरएस वैश्य, सहायक यंत्री नगरपालिका दतिया देवेन्द्र कौल,अनुविभागीय अधिकारी पीडब्लूडी आयुषी सचान, सहायक यंत्री एमपीईबी दतिया संदीप अग्रवाल,उपयंत्रीपीडब्लूडी सौरभ चंदेरिया शामिल है।गठित जांच दल द्वारा जिला चिकित्सालय दतिया में निरीक्षण दल ने यह पाया कि फायर फाईटिंग सिस्टम हेतु स्थापित किए गए इलेक्ट्रीकल्स एवं सिविल वर्क वर्तमान स्थिति में अपूर्ण है। जिस संबध मे स्पेशल न्यूर्वोन केयर यूनिट डॉ. जगराम मांझी को अवगत कराया गया और अपेक्षा की गई कि उक्त कार्य अति महत्वपूर्ण श्रेणी का है, जिसका क्रियान्वयन शीघ्र कराया जाना आवश्यक है।निरीक्षण दल ने यह भी पाया गया कि उक्त वार्ड से संबधित अर्थिग वाली जगह कचड़े झाड़ इत्यादि होने से अर्थिग संबधित समस्याऐं शॉर्ट सर्किट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।साथ ही अर्थिंग पिट केा उचित समयावधि में समय-समय पर चैक कराया जावे एवं अर्थिग में उनकी नंबरिंग एवं अर्थवैल्यू अंकित की जावे। इस संबध में मौके पर उपस्थित डॉ तोमर को प्राथमिकता से ठीक कराने हेतु अवगत कराया गया।निरीक्षण दल ने यह भी पाया कि वर्तमान में उक्त कार्यो की तकनीकी व्यवस्था में संचारण/संधारण हेतु आउटसोर्स कर्मचारी जो कि केवल 8 घंटे उपस्थित होता है। उक्त विन्दु पर दल का स्पष्ट सुझाव है कि इस संपूर्ण व्यवस्था हेतु तीनों शिफ्ट (24ग7) में कुशल तकनीकी कर्मचारी/वायरमेन, एक इलेक्ट्रीकल इंजीनियर की निगरानी में पदस्थ होना अति आवश्यक है। जिससे समय-समय पर स्थापित पैनल इत्यादि अन्य आवश्यक तकनीकी उपकरणों की देखरेख सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण दल द्वारा SNCU स्पेशल न्यूर्वोन केयर यूनिट वार्ड जिला अस्पताल जिला दतिया के निरीक्षण दौरान पाई गई कमियों एवं अव्यवस्थाओं की पूर्ति की जानकार पालन प्रतिवदेन 7 दिवस के अंदर इस कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।




