Breaking दतिया

मीजल्स केस मिलने की खबर लगते ही प्रकाश नगर पहुंचा निरीक्षण दल


सीएमएचओ डॉ वर्मा ने परीक्षण उपरांत परिजनों को दी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह
———————————————————
दतिया/कम्प्युनिटी हेल्थ सेंटर के अंतर्गत आने वाले प्रकाश नगर में मीजल्स केस निकलने की खबर लगते ही डॉ. बी.के. वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया, डॉ. डी.के. सोनी जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. चउदा बीएमओ उनाव, डॉ. नितिन कुचिया एवं स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों के परीक्षण किया। प्रभावित बच्चों को जरूरी दवाऐं उपलब्ध कराई गई। इसके पश्चात् सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने बच्चों के परिजनों से बच्चों को पूर्ण उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करने की सलाह दी। जिस पर परिजनों ने मना कर दिया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बच्चों के उपचार में लगी हुई है।इतना ही नहीं एक साथ इतने बच्चों के प्रभावित होने पर सीएमएचओ वर्मा ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक दतिया को चिकित्सकीय स्टाफ नितिन कुचिया सीएचओ अगोरा, अभिलाष याव सुपरवाईजर आगोरा, सीता प्रजापति एएनएम अगोरा,खुशबू यादव आशा सहयोगी, राधा अहिरवार आशा कार्यकर्ता से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए है।इस पर बीएमओ दतिया ने सभी को कारण बताओं पत्र जारी कर 3 दिवस में जबाव मांगा है।सीएमओ ने चिकित्सकीय स्टाफ को दिए निर्देश की प्रभावित बच्चों का परीक्षण करने के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्मा ने अगोरा स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकीय स्टाफ को प्रकाश नगर में घर-घर भ्रमण कर मीजल्स केशों की जानकारी प्रतिदिन देने, भ्रमण किये हुये घरों की लाइनलिस्टिंग करने। चिन्हित मीजल्स केशों की जानकारी अलग से तैयार करने, ग्राम में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को बिटामिन ए की दवाई पिलाने, मीजल्स टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण करने के साथ ही प्रतिदिन विस्तृत रिपोर्ट कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Abhishek Agrawal